राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में प्रवेश प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरु
देहरादून। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के स्नातक एवं स्नातकोत्तर में सत्र 2021—22 प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरु होगी। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार नैथानी ने बताया कि कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष कला वर्ग में हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशा, एवं मनोविज्ञान विषय उपलब्ध है। विज्ञान वर्ग के अंतर्गत जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान एवं बीएससी गृह विज्ञान तथा बी. कॉम एवं एम. कॉम पाठ्यक्रम उपलब्ध है। वहीं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीए हॉनर पत्रकारिता एवं जन संचार तथा पर्यटन कोर्स में स्नातक स्तर पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होगी। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश मेरिट के आधार पर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए आठ समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी gdcnngr.in पोर्टल साइट पर लॉगिन कर 50 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करने के पश्यात सुनिश्चित कर सकते है। पंजीकरण के बाद छात्रों को हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, टीसी, सीसी प्रमाण पत्र तथा वैटेज अंक के लिए एनसीसी, एनएसएस एवं खेलकूद के प्रमाण पत्र अपलोड करने आवश्यक होंगे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—