Home उत्तराखंड देहरादून, हरिद्वार और यूएस नगर जिले सहित नगर निगमों में 10 मई...

देहरादून, हरिद्वार और यूएस नगर जिले सहित नगर निगमों में 10 मई तक बढा कर्फ्यू

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की मंत्रियों के साथ औपचारिक बैठक में प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन पर सहमति नहीं बन पाई। फिलहाल कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने पर सहमति बनी सरकार ने संपूर्ण देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोविड कर्फ्यू का फैसला किया है। जरूरी चीजों की दुकानें भी सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी और राशन की दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी। फिलहाल चार दिन तक इस कोविड कर्फ्यू को लागू करने का फैसला किया गया है।

अब देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर के पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। अभी तक इन जिलों में कुछ इलाकों में ही कोरोना का कर्फ्यू लगाया गया था। वहीं तमाम नगर निगम में भी पूर्ण कोरोना कर्फ्यू होगा। जिलाधिकारी अपने हिसाब से स्थिति को देखते हुए फैसला लेंगे कि उन्हें जिले में किस तरीके की और सख्ती करनी अनिवार्य है। वहीं, परचून की दुकानों को अब हर रोज नहीं खोला जा सकेगा। इसके लिए अल्टरनेट दिनों की व्यवस्था बनाई जा रही है।

इससे साफ है प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार अभी लॉकडाउन लगाने का हौसला नहीं जुटा पा रही है। प्रदेश भर में मांग लगातार उठ रही है कि कम से कम 15 दिन का लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए। अब देहरादू हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ चुका है। इसके अलावा चमोली, पौड़ी, नैनीताल और टिहरी के प्रभावित जिलों के लिए भी आदेश जिला अधिकारियों ने जारी कर दिए हैं। यहां कहीं नौ तक तो कहीं 10 मई तक पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है। प्रदेश सरकार की और से छह मई की सुबह पांच बजे तक के लिए चुनिंदा क्षेत्रों में कोविड कर्फ्यू लगाया गया था। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मंत्रियों की बातचीत में लॉकडाउन से परहेज किया गया, लेकिन तय किया गया कि कोविड कर्फ्यू को और अधिक विस्तार दिया जाए और मानक सख्त किए जाएं।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि अब देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के संपूर्ण जिला क्षेत्र में कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही आठों नगर निगम क्षेत्रों में भी कोविड कर्फ्यू रहेगा। अन्य जिलों में स्थिति के अनुसार फैसला किया जाएगा। ऋषिकेश में ढालवाला सहित अन्य क्षेत्रों में भी कर्फ्यू रहेगा।

घाट, देवाल और नारायणबगड़ क्षेत्र में भी लगाया कर्फ्यू

चमोली जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 6 से 9 मई तक सुबह 5 बजे तक जिले के समस्त नगर पालिका और नगर पंचायत के साथ ही ब्लाक घाट, देवाल और नारायणबगड़ क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बाजार बंद के दौरान मेडिकल स्टोर की दुकानें पूर्ण समय तक खुली रहेंगी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दोपहर दो बजे तक खुली रहेंगी।

पौड़ी जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने निकाय क्षेत्रों के बाद अब छावनी क्षेत्र लैंसडाउन के साथ ही 13 बाजार क्षेत्रों में भी कोविड कर्फ्यू लगा दिया है। जबकि पहले से ही लागू जिले के समस्त छह निकाय क्षेत्रों में कोविड कर्फ्यू को विस्तारित किया गया है। जिले के इन समस्त कोविड कर्फ्यू क्षेत्रों में आगामी 10 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कोविड कर्फ्यू लगाए जाने का आदेश जारी कर दिया है।  चंपावत जिले में संपूर्ण कोविड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। डीएम ने बुधवार देर शाम को ये आदेश जारी किए। कर्फ्यू 10 मई शाम सात बजे तक लागू रहेगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के चारों (चंपावत, टनकपुर, लोहाघाट, बनबसा) नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू के दौरान आवश्यकीय सेवाएं बहाल रहेंगी।

______________________________________________

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में किया प्रतिभाग

देहरादून। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर...

प्रदेश सरकार की नई पर्यटन नीति निजी निवेशकों को करेगी आकर्षित : सतपाल महाराज

नई दिल्ली/देहरादून । उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार की नई पर्यटन नीति निजी निवेशकों को आकर्षित करेगी। इससे...

रामनवमी पर सीएम ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनवमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। रामनवमी की पूर्व संध्या पर जारी...

एनसीसी कैडेट्स श्री दरबार साहिब में सम्मानित

श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित देहरादून। गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखण्ड कंटीजैंट का प्रतिनिधित्व करने वाले...

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे रामनगर, किया पैदल निरीक्षण

उत्तराखण्ड के रामनगर में प्रथम जी-20 सम्मेलन के अवसर पर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया।...

जी-20 सम्मेलन : पारंपरिक अंदाज में हुआ प्रतिनिधियों का स्वागत

जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत रामनगर (जनपद नैनीताल) में आयोजित होने वाली चीफ साइंटिफिक एडवाइजर्स की बैठक में भाग लेने के लिए 17 देशों के...

प्रथम नॉर्थ वैली कप की विजेता टीम सिटी यंग के खिलाड़ियों ने सीएम से की भेंट

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को सायं मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में प्रथम नॉर्थ वैली कप-2023 नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता...

जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के वाहनों का किया फ्लैग ऑफ

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के वाहनों का फ्लैग...

मुख्यमंत्री ने माँ डाट काली मन्दिर में की पूजा-अर्चना

देहरादून। चैत्र नवरात्र को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को माँ डाट काली मन्दिर, देहरादून में सपरिवार पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि...

सीएम धामी ने सुनी पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 99वां संस्करण सुना।...

Recent Comments

हेमवती नंदन कुकरेती महामंत्री हिन्दी साहित्य समिति देहरादून on हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को कुछ शर्तों के साथ हटाई