अधोईवाला एफसी ने जीता एचसी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
देहरादून। अधोइवाला बॉयज एवं सी टी यंग्स के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले में अधोइवाला बॉयज ने खिताबी मुकाबला जीत कर प्रथम स्व. एचसी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। अधोइवाला एवं सीटी यंगस के बीच रविवार को खेला गया फाइनल मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा। खेल के पहले हाफ में अधोइवाला की ओर से मुनीष थापा ने गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद खेले गए खेल में सीटी यंग गोल मारने के लिये आक्रमक खेलती रही परन्तु उसकी हर कोशिश विपक्षी रक्षा पंक्ति ने बेकार कर दी और अंततः अधोईवाला ने विजय प्राप्त की,। विजयी टीमो को डीजीपी अशोक कुमार द्वारा 51 एवं 31 हजार नगद पुरस्कार के साथ चल वैजयंती प्रदान की ! इस अवसर पर फुटबॉल के पूर्व दिगज्ज खिलाडियो को भी संमानित किया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर रोहित कुमार,बेस्ट मिडफील्डर मयूर , बेस्ट फारवर्ड शैलेन्द्र नेगी, बेस्ट अपकमिंग प्लयेर अमित कुमार को दिया गया। फाइनल मैच के दौरान विशिष्ट अथिति आई आर एस नरेश कुमार गोयल , संजय बजाज, शिप्रा जयराम, नरेंद्र कुमार गुरंग, नवीन नागलिया डीडीएसए के अध्यक्ष रामप्रसाद
आयोजक सचिव निर्मल कुमार , महासचिव गुरचरण सिंह , कोषाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, देवेंद्र गुसाईं , उष्मान खान कुमार थापा, देवेंद्र बिष्ट, डी एम लखेड़ा, एल पी सुंदरियाल, संजीव डोभाल, राकेश बलूनी , बी एस रावत आदि लोग उपस्थित थे !