प्रदेश में कोरोना से रिकार्ड 197 मौत, 5654 नये मामले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ घट-बढ़ रहा है। लेकिन इन सबके बीच मृत्युदर में निंरतर हो रहा इजाफा चिंताजनक बना हुआ है। संक्रमण के नये मामलों के साथ मृत्युदर में हो रही वृद्धि से सिस्टम परेशान है। शनिवार को प्रदेश में संक्रमण के 5654 और नये मामले आए है। वहीं, रिकार्ड 197 संक्रमित मरीजों की अस्पतालों में मौत हुई है। यह एक दिन में मरने वाले संक्रमित की अब तक रिकार्ड संख्या है। जबकि 4806 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा दो लाख 8३ हजार 239 तक पहुंच गया है। इसमें कुल संक्रमितों में से एक लाख 9३ हजार 49६ लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र 8० हजार तक पहुंच गए हैं। आज भी 19७ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। दून मेडिकल कालेज में 3०, डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 27, जेएलएन डीएच अस्पताल रूद्रपुर में 25, एसडीएच रूडक़ी में 16, राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में 12, एम्स ऋषिकेश में 1०, एमएच देहरादून व बेस अस्पताल कोटद्वार में आठ-आठ, बेस अस्पताल श्रीनगर व बेस अस्पताल अल्मोड़ा में सात—सात, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में छह, महंत इन्ेश अस्पताल देहरादून व एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में पांच—पांच, अरोग्यधाम अस्पताल देहरादून, कनिष्क अस्पताल देहरादून व संजीवनी अस्पताल काशीपुर में तीन—तीन, अरिहंत अस्पताल देहरादून, सीएमआई देहरादून, मैक्स अस्पताल देहरादून, प्रेमसुख अस्पताल देहरादून, सुभारती अस्पताल देहरादून व प्रयास अस्पताल खटीमा दो—दो, डीएच चंपावत, कैलाश अस्पताल देहरादून, लेहमद अस्पताल देहरादून, आेएनजीसी अस्पताल देहरादून, अरोग्याम अस्पताल हरिद्वार, मेला अस्पताल हरिद्वार, सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी व सीएचसी छाम टिहरी में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
———————————————