उत्तराखंड विधानसभा: 70 सीटों पर 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को 70 विधानसभा सीटों पर 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव परिणामों को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है। इस विधानसभा चुनाव में कौन विजयी होता है और किसे हार का सामना करना पड़ता है। उत्तराखंड के 13 जिलों में विस्तृत 70 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 81,72,173 है, इनमें से 53,42,462 यानी 65.37 प्रतिशत ने मतदान किया। इनके अलावा 94471 सर्विस मतदाता भी हैं, लेकिन कितने सर्विस मतदाताओं ने मतदान किया, यह मतगणना के बाद सामने आएगा। इस बार 67.20 प्रतिशत महिलाओं और 62.60 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। इसके अलावा अन्य श्रेणी में आने वाले मतदाताओं में से 25.35 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। भाजपा और कांग्रेस के अलावा पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि बसपा 60, सपा 56 और उक्रांद 46 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनके अलावा 260 अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। नौ बजे से चुनाव परिणामों के रुझान आने लग जाएंगे।–
—————————-