राजनैतिक, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में 1०० लोग होंगे शामिल, आदेश जारी
देहरादून । प्रदेश में कोरोना के बढ$ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पूर्व में जारी गाइडलाइन में कुछ संशोधन कर दिया है। इस संबंध में विगत दिन मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए थे। सोमवार को मुख्य सचिव आेम प्रकाश की आेर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। नए निर्देश के अनुसार एसआेपी के मुताबिक प्रदेश में किसी भी राजनैतिक, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में 1०० से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। शादी समारोह में 1०० से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक के आदेश दिए है। हालांकि, सरकार ने हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले को देखते हुए समस्त कुंभ क्षेत्र को इस आदेश से अलग रखा है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—