देहरादून

मोमोज का नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाएगा ग्राफिक एरा

देहरादून।।ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी 6 मई को एक नया कीर्तिमान रचेगी। कई वर्ल्ड रिकर्ड्स बना चुके यूनिवर्सिटी के होटेल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट का ये नया कीर्तिमान देहरादून के पसंदीदा डिमशम (मोमोज) से जुड़ा होगा।
होटेल मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष अमर डबराल ने बताया कि कई माह अभ्यास करने के बाद नया कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में डिपार्टमेंट काफी आगे बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि यह वर्ल्ड रिकार्ड डिमशम (मोमोज) की विभिन किस्मों और जायकों से जुड़ा होगा। एक साथ एक ही स्थान पर 600 से अधिक तरह के मोमोज बनाकर यह रिकार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने छह मई की तारीक फाइनल कर दी है।
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने होटेल मैनजमेंट की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने और कार्यों के दबावों के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता विकसित करने कि लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण है। ऊँचे पैकिज पर प्लेसमेंट्स, दुनिया के लिए सौगात बन जाने वाली नई खोजें और छात्र छात्राओं को अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए ट्रेन करने के साथ ही उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाना हमारी विशेषताओं में शामिल है।
गौरतलब है कि इससे पहले होटेल मैनजमेंट डिपार्टमेंट दो बार गिनीज वघ्र्ल्ड रिकर्ड्स और चार बार लिम्का बुक अफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुका है।

————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *