उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला कोरोना वॉरियर्स सम्मान
देहरादून। असहाय जन कल्याण सेवा समिति की आेर से आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, समाजसेवियों, पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बुधवार को रीठा मंडी स्थित एक स्कूल में कार्यक्रम शुरु हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वंदना से हुई। समिति के उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारु ने सभी का स्वागत किया।
समिति अध्यख श्रीमती बलवीर नौटियाल ने कोविड-19 के दौरान समाजहित में किए गए कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्था की महिलाआें से कपड़े के मास्क बनवाए गए। जिससे उनको रोजगार देकर आर्थिक सहयोग भी किया। समिति ने 15 हजार से अधिक मास्क दून अस्पताल, कोरोनेशन, आईएमए ब्लड बैंक, पुलिस चौकी लक्खीबाग, लक्ष्मण चौक, पटेलनगर, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, पंजाबी महासभा, जीजीआईसी स्कूल लक्खीबाग एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, सेनिटाइजर, आयुष काड़ा आदि का वितरण किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार रचना पांधी, इंद्राणी पांधी, डा. पीएस तनेजा, आशीष कुमार, शिक्षिका परमिंदर कौर, सुरजीत कौर, बलजीत कौर, जसमीत कौर, पूजा सेठी, अमृत कौर, रणवीर कौर, कुलदीप कौर आदि को कोरोना वॉरियर्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संरक्षक इंदु प्रधान, अध्यक्षा श्रीमती बलवीर नौटियाल, उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारु, सचिव राखी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उर्मिला शर्मा, निशु शर्मा, अवनीत कौर, शिल्पी शर्मा, पूजा तोमर, रीटा आशमा परवीन आदि मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-