महिलाओं ने पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश
देहरादून। हरेला पर्व के उपलक्ष्य में उत्तरांचल महिला एसोसिएशन उमा संस्धा की ओर से हरेला पर्व मनाया गया इस अवसर पर महिलाओं ने पौधे रोप कर हरियाली का संदेश दिया।
उमा अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा स्मार्ट सिटी के नाम पर कंट्रीट का जंगल नहीं, हरा-भरा दून चाहिए। उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि अपने घरों में किचन गार्डन अवश्य लगाएं। कोरोना काल में सभी ने महसूस किया कोरोना कर्फ्यू में यदि घर में सब्जियां उपलब्ध होती तो कितना आसान हो जाता। महिलाएं ने समूह में घर-घर जाकर किचन गार्डन के लिए न केवल संदेश दिया बल्कि सब्जियों के बीज व पौध भी वितरित किए। जिसमें मौसमी सब्जियों तुरई, भिन्डी टमाटर करेला,कद्दू,बैंगन आदि मुख्य रूप थे।
इस अवसर पर मेनका, नीलिमा, नीशू, सोनिया श्रीवास्तव, रचना पंचपाल, कल्पना जोशी, उपस्थित रहीं।