बैडमिंटन में अलीशा और वेदांश ने मारी बाजी
भाजयुमो महानगर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन
देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर १३ बालिका एकल वर्ग के फाइनल में अलीशा और बालक वर्ग में वेदांश ने बाज़ी मारी। रविवार को अप्रैल ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय कीड़ा हॉल में चल रही तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, पूर्व राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी एवं सीआईएमएस के चेयरमैन ललित जोशी ने शिरकत की। तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अलग अलग कैटेगरी में 500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के चीफ रेफरी के दायित्व का निर्वाहन बलजीत सिंह ने किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मोर्चा आगे भी इसी तरह खेल प्रतियोगिता का आयोजन करता रहे, ताकि इन होनहार बच्चो को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक मंत्र दिया था।”खेलेगा युवा बढ़ेगा युवा” जिसके तहत युवा मोर्चा द्वारा आज इस प्रतियोगिता का सुंदर आयोजन किया गया। हम चाहते हैं कि देश के युवा विभिन्न खेलों के प्रतिभाग करे और आगे बढ़ कर अपने देश का नाम रोशन करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला ने कहा कि युवा मोर्चा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए मंत्र को लेकर आगे बढ़ा रहा है। भविष्य में भी युवाओं के लिए ऐसे अनेकों खेलो का आयोजन करता रहेगा।तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में अंडर 15 गर्ल्स सिंगल्स में अक्षिता, अंडर 15 बॉयज डबल्स में शौर्य अग्रवाल और ईशान नेगी, अंडर 13 गर्ल्स सिंगल्स में अलीशा,अंडर 13 बॉयज सिंगल्स में वेदांश ने, ओपन सिंगल्स बॉयज में राजदेव तोमर, ओपन बॉयज डबल्स में अनुज और सोनल ने बाजी मारी।
इस मौके पर मंडी समिति उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, विवेक कोठरी, कुलदीप पंत, साक्षी शंकर,अक्षत जैन, तरुण जैन, सत्यम अरोड़ा, पुष्कर चौहान, ईशा सूद, सूरज खत्री, पारस, नितिन चौहान, सिद्धार्थ सिंह, प्रियांशु थापा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
————————-