प्रेस क्लब में धूमधाम से मना लोहड़ी का त्यौहार
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में लोहड़ी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर पंजाबी समाज से जुड़े लोगों ने पहुंचकर प्रेस क्लब पदाधिकारियों को त्यौहार की बधाई दी व साथ में मिलकर लोहड़ी का त्यौहार मनाया।
मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने सभी को त्यौहार की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन क्लब महामंत्री विकास गुसाई ने किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ने कहा कि जोशीमठ में आई आपदा से प्रभावित लोगों की जान माल की सुरक्षा की कामना की। इस अवसर पर क्लब के सभी पदाधिकारी वह सदस्य के साथ ही पार्षद मोंटी कोहली पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा दोनों उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मिश्रा पंजाबी महासभा से जुड़े पदाधिकारी राजीव सर एवं भोला कोचर भाजपा नेता व पूर्व पार्षद बबीता सहोत्रा, रमनप्रीत कौर डॉ स्वाति मिश्रा रोशन राणा सचिन आनंद आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे प्रेस क्लब पदाधिकारियों में कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट व महामंत्री मौजूद रहे।
————————–