प्रदेश में कोरोना के 263 नए मामले, सात मरीजों की मौत
देहरादून में 67 , हरिद्वार में 5५ व नैनीताल में 23 लोग मिले संक्रमित
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों के कम होते मामलों के साथ ही मृत्युदर भी कम होने लगी है। रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 263 नए मामले मिले है और सात संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 7३3 संक्रमित मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद राज्य में अब कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 3३६८79 तक पहुंच गया है। हालांकि इनमें से 3१९6६3 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 45२९ एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 69३५ मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज अलग—अलग अस्पतालों में सात मरीजों की मौत हुई है। जिसमें एम्स ऋषिकेश व डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में दो—दो, दून मेडिकल कालेज देहरादून, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट देहरादून व बेस अस्ताल श्रीनगर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलग—अलग लैबों से 3१४3१ सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 26३ मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 3१168 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 67 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 5५, नैनीताल में 23, उत्तरकाशी में 2२, टिहरी में 2, उधमसिंह नगर में 15, अल्मोड़ा में 12, चमोली व चंपावत में 1१—1१, पौड़ी में नौ, बागेश्वर में आठ, पिथौरागढ़ व रूद्रप्रयाग में पांच—पांच लोग संक्रमित पाए गए है।
वहीं, 7३3 संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए है। जिसमें उधमसिंह नगर में 2१७, नैनीताल में 12२, हरिद्वार में 9८, अल्मोड़ा में 7७, उत्तरकाशी में 7४, चमोली में 40, देहरादून में 37, रूद्रप्रयाग में 27, बागेश्वर में 23 व टिहरी में 18 संक्रमित ठीक हुए है।
-—-—-—-—
ब्लैक फंगस के 10 नए केस, छह मरे
उत्तराखंड में एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे है, तो दूसरी तरफ अब ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को यहां पर 10 और लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है, जबकि छह मरीजों की मौत भी हुई है। इस तरह राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 390 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 6६ मरीजों की मौत हो चुकी है और 39 मरीज ठीक भी हुए हैं। देहरादून जनपद में ब्लैक फंगस के सबसे अािक मामले अभी तक सामने आए है। एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से पीडि़त 248 मरीज भर्ती हो चुके हैं। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 35, महंत इन्ेश अस्पताल पटेलनगर में 27, दून मेडिकल कालेज में 20, अरोग्यधाम अस्पताल देहरादून, आेएनजीसी अस्पताल देहरादून व सिनर्जी अस्पताल में दो—दो, सिटी हार्ट अस्पताल देहरादून व एमएच देहरादून में एक-एक मरीज भर्ती है। इसके अलावा नैनीताल में 3२, हरिद्वार में तीन, उत्तरकाशी में दो और ऊधमसिंहनगर में ब्लैक फंगस का एक मामला अब तक मिला है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—