क्रिकेट में जय बोधानाग क्लब और वालीबॉल में ब्रदर्स क्लब ने जीती ट्राफी
लोकगायक दर्शन फरस्वाण ने दी लोकगीतों की सुंदर प्रस्तुति
थराली। भेंकलताल—ब्रह्मताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव का रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। समापन पर लोकगायक दर्शन फरस्वाण ने झुम्यिाली, दादू गोरिया आदि गीतों की प्रस्तुति देकर रंग जमाया। क्रिकेट प्रतियोगिता में जय बोधानाग क्लब पारथा और वालीबॉल में ब्रदर्स क्लब रतगांव ने ट्राफी जीती। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताआें के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी, शील्ड व नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
रतगांव के तालगैर मैदान में चल रहा छह दिवसीय भेंकलताल—ब्रह्मताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भानु प्रकाश, जिला पंचायत सदस्य कृष्णपाल, सोल समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत ने शिरकत की। महोत्सव के अंतिम दिन लोकगायक दर्शन फरस्वाण ने झुम्यिाली, दादू गोरिया आदि गीतों की सुंदर प्रस्तुति देकर समा बांधा। महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। क्रिकेट प्रतियोगिता में जय बोधानाग क्लब पारथ की टीम विजेता और जय मां भगवती क्रिकेट क्लब पारथा की टीम उपविजेता रही। वालीबॉल में ब्रदर्स क्लब रतगांव ने नवयुवक मंगल दल मैन की टीम को हराकर विजेता बना। बैडमिंटन में आयुष बिष्ट प्रथम व विरेंद्र फरस्वाण दूसरे स्थान पर रहा। कैरम एकल वर्ग का खिताब विनोद चमोली के नाम रहा, जबकि युगल वर्ग में अनकपाल व भारत की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा किया। अंत में प्रतियोगिताआें के विजेता व उपविजेता टीमों व खिलाडिय़ों को ट्राफी, शील्ड व नगर राशि देकर सम्मानित किया।
महोत्सव में थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत, सुरेंद्र नेगी, विरेंद्र फरस्वाण, ग्राम प्रधान महिपाल सिंह, मेला कमेटी के अध्यक्ष विरेंद्र बिष्ट, दलीप, हरीश पंत, मोहन बिष्ट, राजेंद्र सिंह, दयाल सिंह, राम सिंह पुजरी आदि मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—