राजनीति

अरविंद केजरीवाल के रोड शो में उमड़ी भीड़, कार्यकर्ताओ में दिखा जोश

देहरादून। तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे से राज्य की सियासत में हलचल पैदा करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को फिर दून पहुंचे। अपने इस दौरे में उन्होंने न सिर्फ आगामी विस चुनाव के लिए आप का सीएम चेहरा घोषित कर और उत्तराखंड को हिंदुआें की आध्यात्मिक राजधानी बनाने का एेलान किया, बल्कि ‘देवभूमि संकल्प यात्रा’ के नाम से रोड शो निकालकर दमखम दिखाने की भी पूरी कोशिश की।
रोड शो से पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने घंटाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद पार्टी के सीएम कैंडिडेट कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआें की भारी भीड़ के साथ घंटाघर से दिलाराम चौक तक रोड शो निकाला। इस दौरान आप कार्यकर्ताआें में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पूरा यात्रा रूट आप के पोस्टर व बैनर से पटा पड़ा रहा।

रोड शो में शामिल रहे हजारों की संख्या में कार्यकर्ताआें व समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए केजरीवाल को यह विश्वास दिलाने की भरसक कोशिश की कि उन्हें आम आदमी पार्टी की नई किस्म की राजनीति पर पूरा भरोसा है। राज्य में होने वाले आगामी विस चुनाव में आप की जीत होगी और कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में सरकार बनेगी। कार्यकर्ताआें का जोश देख केजरीवाल भी गद्गद दिखे और उन्होंने सभी का अभिवादन किया। साथ ही कहा कि जल्द ही फिर उत्तराखंड आऊंगा।
बहरहाल, दिल्ली के सीएम केजरीवाल के लोकलुभावन एेलान व रोड शो का दमखम आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी को किस तरह संजीवनी देने का काम करता है यह तो आने वाले समय ही बताएगा, लेकिन एक बात तय है कि केजरीवाल की ‘दून दस्तक’ से सत्ताधारी भाजपा व मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *