कांवड़ यात्रा : ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में 26 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश
देहरादून। कांवड़ मेला में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने से सड़क मार्ग में आवागमन के मार्ग बंद होने की संभावना को देखते हुए पीक अवधि में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी सोनिका ने बुधवार से 26 जुलाई तक ऋषिकेश तहसील क्षेत्र के हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर स्थित सभी विद्यालयों शासकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय व मदरसों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी देहरादून ने आदेश जारी किया है।