उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगा शुरू
देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय प्रथम सत्र आज से शुरू हो रहा है। पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार की ओर से नए वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लिए लेखानुदान पेश किया जाएगा। अभिभाषण में राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने समेत सरकार के पांच साल के रोडमैप की झलक दिखेगी। सत्र में दो अध्यादेश भी विधेयक के रूप में पेश किए जाएंगे। उधर, विपक्ष ने सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सोमवार को विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में पहले दिन की कार्यसूची तय की गई। बताया गया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) का अभिभाषण होगा। दोपहर बाद तीन बजे से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण का वाचन करने के साथ सत्र शुरू होगा। शाम चार बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे। अगले दिनों की कार्यसूची के लिए मंगलवार शाम को फिर से कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी।