नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स 30 अप्रैल से, नौ खेलों में कर सकते प्रतिभाग
देहरादून। खेलो मास्टर स्पोर्ट्स फाउंडेशन उत्तराखंड के महासचिव विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा उम्र 30+ से 100+ मास्टर पुरुषो और महिलाओ की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन दिल्ली मे 30 अप्रैल से 3 मई तक होगा। जिसमे 9 खेल खेले जायेंगे जिसमे एथलेटिक, बास्केटबॉल, फुटबाल, हॉकी, कबड्डी, नेटबाल, टचबाल, टेबल टेनिस, बॉलीबाल, जिसकी घोषणा खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव इंटरनेशनल पूर्व हॉकी खिलाडी शैलेन्द्र सिंह के द्वारा की गयी है।
उत्तराखंड के महासचिव विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि सेकेण्ड खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया का नेशनल गेम्स दिल्ली मे होना निश्चित हुआ है। जिसमे उत्तराखंड की टीम भी प्रतिभाग करेगी,जो भी मास्टर खिलाडी उम्र 30 से ऊपर है और 100 उम्र तक है 9 प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करना चाहता है तो अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक अपना नाम देहरादून स्थित कार्यलय मे पंजीकृत करा ले, नेशनल प्रतियोगिता मे प्रत्येक खिलाडी को नेशनल प्रतियोगिता मे स्वयं आना जाना खुद का करना होगा, इस प्रतियोगिता मे समस्त भारत से 100 ओलिंपियन और इंटरनेशनल खिलाडी प्रतिभाग करेंगे
नेशनल प्रतियोगिता के बाद चुने गए खिलाडी इंटरनेशनल चैंपियनशिप खेलने विदेश जायेंगे। इस मौके पर कोर्डिनेटर दिलबर सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।
देखें वीडियो-
———————–