उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, वीडियो देखें।
देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बीते कई घंटों से हो रही भारी वर्षा से लगभग सभी नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। ऋषिकेश और कुंभ नगरी हरिद्वार में गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया है। अलकनंदा, मंदाकिनी, नंदाकिनी, शारदा, गोरी और गंगा नदी के उफान पर होने से वह खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। पौड़ी, टिहरी एवं ऋषिकेश प्रशासन द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। ऋषिकेश में स्थित सभी गंगा घाट जलमग्न हो गए हैं।
पहाड़ों में हो रही लगातार वर्षा से श्रीनगर में बीती रात्रि जहां अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार कर गई थी, वहीं आज शनिवार सुबह अलकनंदा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंच गया है। प्रदेश की लगभग सभी नदियों के उफान पर होने से नदी तटों से लगी बस्ती के लोगों को भय का वातावरण बना हुआ है। हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार अलर्ट किया जा रहा है।
———————-