प्रदेश में कोरोना के 220 नए मामले, पांच मरीजों की मौत
देहरादून में 94, अल्मोड़ा में 24 और टिहरी में 21 लोग मिले संक्रमित
देहरादून । उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 220 नए मामले मिले और पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं 217 लोग ठीक भी हुए हैं। इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 338508 तक पहुंच गया है। यद्यपि संक्रमित मरीजों का रिवकरी रेट भी निरंतर सुधर रहा है, जो बढक़र 95.26 फीसद तक पहुंच गया है। यानी कुल संक्रमितों में से अब तक 322575 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 3220 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित 7026 मरीजों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है। आज देहरादून व ऊधमसिंहनगर जनपद में दो—दो तथा हरिद्वार में एक मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अलग—अलग लैबों से 25 हजार 251 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 220 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 25031 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 94 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 24, टिहरी में 21, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 17, ऊधमसिंहनगर में 14, पौड़ी में नौ, उत्तरकाशी में आठ, रुद्रप्रयाग में सात, चंपावत में तीन, बागेश्वर, चमोली व पिथौरागढ़ में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
-—-—-—
13 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि, तीन मरे
देहरादून। कोरोना संक्रमण से राहत जरूर है, पर ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) लगातार चुनौती बढ़ाता जा रहा है। एेसा दिन कोई नहीं जबकि इस बीमारी के नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं। वहीं मरीजों की बढ़ती मृत्यु दर भी चिंता का सबब बनी हुई है। शनिवार को प्रदेश में 13 और लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है, जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई है। चार मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 446 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 76 मरीजों की मौत हो गई है और 62 लोग ठीक हो चुके हैं। देहरादून में महीनेभर में ब्लैक फंगस के तीन सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा नैनीताल में 36, हरिद्वार में तीन, उत्तरकाशी में दो और ऊधमसिंहनगर में एक व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में आ चुका है।
———————————–