अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम चयन प्रक्रिया कल से, पुरुष कैंप 17 से
देहरादून। उत्तराखंड में अंडर- 19 महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन प्रक्रिया 16 और 17 अगस्त को होगी। इसमें समिति 20 संभावित खिलाड़ियों का चयन करेगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रवक्ता संजय गुसाईं ने बताया कि चयनीत बीस खिलाड़ियों को काशीपुर में अस्थायी शिविर में भाग लेना होगा। ये शिविर 24 अगस्त 2021 से निर्धारित है। इसके बाद शिविर ये चयनीत खिलाड़ियों को गुरुग्राम में फाइनल कैंप में भाग लेने जाना है। इस कैंप में उत्तराखंड की महिला अंडर-19 टीम बंगाल की टीम से साथ अभ्यास मैच खेलेगी।
उन्होंने बताया कि पुरुष अंडर 19 का तैयारी कैंप 17 से 27 अगस्त को देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में प्रदर्शन के आधार पर ही पुरुष जूनियर सलेक्शन कमेटी प्रदेश की पुरुष अंडर 19 क्रिकेट टीम का फाइनल चयन करेगी।
———————