क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट व नए साल की पार्टियों पर ब्रेक !
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश
होटलों, रेस्तरां व सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित नहीं होंगी पार्टियां
देहरादून । इस बार क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट की पार्टियां भी कोरोना की भेंट चढ़ जाएंगी। क्योंकि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने एेसी पार्टियों के आयोजन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इस संर्दभ में जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हैं। अपने आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 का संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है। इस परिस्थिति में 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस के साथ ही थर्टी फस्र्ट व नए साल के आगमन पर एक जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली पार्टियों पर रोक लगाई जाती है।
जनपद में किसी भी होटल, रेस्तरां, बार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम अथवा पार्टियां आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा थर्टी फस्र्ट पर मिलने वाला वन—डे बार लाइसेंस भी किसी को नहीं मिलेगा। कहा कि आदेश का पालन नहीं करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम—2005 व उत्तराखंड एपिडमिक डिजिज एक्ट-1987 के अंतर्गत सुसंगत धाराआें में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए जिला प्रशासन का यह आदेश अहम है। पर क्रिसमस, थर्टी फस्र्ट व नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे लोगों को यह किसी झटके से कम नहीं है। यही नहीं सैलानी भी बहुत कम संख्या में क्रिसमस व थर्टी फस्र्ट का जश्न सेलीब्रेट करने यहां पहुंचेंगे। होटल व रेस्तरां संचालकों को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि कोरोना महामारी के चलते पिछले लंबे समय से खाली हाथ बैठे होटल व्यवसायियों को उम्मीद थी कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के कारण क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए तमाम सैलानी हिल स्टेशनों पर पहुंचेंगे। इससे उनकी आमदनी में कुछ इजाफा होगा। लेकिन फिलवक्त एेसा होता दिख नहीं रहा है।