वेस्टइंडीज लीजेंड्स व न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच तेज बारिश के चलते मैच रद्द
देहरादून। दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आज शाम साढ़े सात बजे होने वाला वेस्टइंडीज लीजेंड्स व न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मैच तेज बारिश के चलते रद हो गया।रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के दूसरे संस्करण के तहत होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों की शुरुआत से पहले हुई मुसलाधार बारिश ने क्रिकेट प्रेमियों और आयोजकों का मज़ा किरकिरा कर दिया।रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले छह मुक़ाबलों के भव्य शुभारम्भ के लिए आयोजकों की और से ख़ास तैयारी की गयी थी। जबकि चार साल बाद आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी ख़ासा उत्साह देखा जा रहा था। लेकिन बुधवार क़रीब पांच बजे से शुरू हुई बारिश के चलते शाम सात बजे तक भी स्टेडियम पूरी तरह से ख़ाली रहा। सिर्फ़ सुरक्षा कर्मी और आयोजक ही बारिश रुकने का इंतज़ार कर रहे थे।
वेस्टइंडीज व न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला मैच बारिश के कारण रद कर दिया गया। पांच दिनों तक चलने वाली इस सीरीज में भारत, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के लीजेंड क्रिकेटर खेल रहे हैं।
——————–