एनएसएस शिविर में स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
देहरादून। डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय वेदिखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. डीपी भट्ट ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुपम त्यागी ने कार्यक्रम की रूपरेखा और एक दिवसीय शिविर की कार्य योजना सभी के समक्ष रखी। अर्थशा के प्राध्यापक अतुल सिंह ने छात्रों को समर्पण और मनोयोग से कार्य योजना में प्रतिभाग करने के लिए कहा। डा. भूपेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास के साथ—साथ सामाजिक सरोकार के साथ जोडऩे का माध्यम है। प्राचार्य डीपी भट्ट ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए पूर्ण समर्पण से एनएसएस में प्रतिभाग करने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंन कहा कि सकारात्मक सोच से आप अपने जीवन को बदल सकते है और किसी भी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए। इस मौके पर छात्रा शिवानी, ईशा रावत, दीपक भट्ट, सुंदर, मोनिका रावत ने वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद छात्र-छात्राआें ने महाविद्यालय मार्ग और प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की।
इस अवसर पर प्राध्यापक अवतार सिंह, डा. नीलम गजराज सिंह, अतुल सिंह, डा. भूपेंद्र कुमार, डा. क्षेत्रपाल पुंडीर आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—