प्रगतिशील पार्टी की सरकार आने पर 10 दिन में उत्तराखंड को किया जाएगा पूर्ण शराब मुक्त: संजय
आगामी विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी
देहरादून। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष संजय कुंडलिया ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी की सरकार आते ही 10 दिन के अंदर उत्तराखंड को पूर्ण शराब मुक्त कर दिया जायेगा। वर्तमान में जो स्थिति उत्तराखंड के अंदर शराब को लेकर है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम देवभूमि कहलाते हैं और सारे संसार में हम अपने धामों, ऋषिकेश, हरिद्वार जैसे पवित्र भूमि और देवस्थली के नाम से जानते हैं। जिस जगह चर्चा होती है वहां पर आप यह देख सकते हैं कि उत्तराखंड को देवभूमि धामों का धाम परमधाम और शिवालय जैसे गौरवमई स्थान प्राप्त हुआ है। इस पावन पवित्र भूमि पर सिर्फ धार्मिक लिहाज से ही शराबबंदी होना चाहिए ऐसा नही है, बहुतों ऐसे कारण है जिसको ध्यान में रखते हुऐ हमारी पार्टी ने यह फैसला लीया है। हमारे पहाड़ों में अनेकों ऐसे परिवार आपको मिल जाएंगे जहां शराब के वजह से हर रोज कितनी महिलाओं को अपमान का सामना पड़ता है। वही आए दिन आपको सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से अनेकों हादसे होने कि भी खबर मिलती ही रहती है। यह सब एक शराब की वजह से घटने वाली ऐसी निंदनीय घटना है जिसने उत्तराखंड के मान-सम्मान और अनेको परिवारों को गर्त में ला दिया है। शराब के वजह से ही अनेकों परिवार में आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है।
उत्तराखंड के युवाओं में नशे का ऐसा लत लग चुका है कि अब वे अपने उज्ज्वल भविष्य से दूर होते जा रहे हैं और नशे के आगोश में धीरे-धीरे प्रवेश करते जा रहे हैं। दिन-ब-दिन शराब का नशा हमारे प्रदेश के युवाओं को खोखला करता चला जा रहा है और वह दिन दूर नहीं जब नशे और शराब की वजह से हमारा प्रदेश एक कमजोर शक्तिहीन युवाओं का जमावड़ा बन जाएगा। जहां पर हर वर्ग के लोग नशे की वजह से होने वाले नुकसान को झेल रहे होंगे। कई जगह आप देख सकते हैं कि स्कूलों एवं कॉलेजों में भी बच्चे शराब पीते हुए पाए गए हैं। यह सब ऐसी घटनाएं हैं जो हमें शर्मसार कर देती है। ऐसी राजनीति करने का क्या फायदा जिससे आर्थिक स्थिति सुधारने का हवाला देकर लोगों को बर्बाद कर रहे हैं, उत्तराखंड के परिवारों का नाश कर रहे हैं और विभिन्न प्रकार के बीमारियां हम अपने लोगों में प्रवेश करने दे रहे हैं। यह सब अब नहीं चलेगा उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी संकल्प लेती है कि जब वह सरकार में आएगी तो 10 दिन के भीतर पूरे प्रदेश में शराब बंदी लागू करेगी और यह अवश्य होगा। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी आने वाले चुनाव में प्रदेश के 70 के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और विजयी भी होगी।
—————————————–