38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड खेल विभाग ने निकाली भर्ती
38वें राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित कुमार सिन्हा ने सपोर्टिंग स्टाफ के लिए रास्ता साफ किया
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों को गति देने के लिए सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी और विशेष प्रमुख सचिव खेल, अमित कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि जनपद पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों के संचालन हेतु सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
इस सिलसिले में, इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी और इसके लिए उम्मीदवारों को Walk-In-Interview के माध्यम से चयनित किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों को अपने रिज्यूमे और सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां लेकर 6 दिसंबर 2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे तक उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर, रायपुर, देहरादून में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा।
अमित कुमार सिन्हा ने यह भी बताया कि सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज़, जैसे शैक्षिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, और अन्य संबंधित दस्तावेज़ अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। यह कदम 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए संबंधित प्रशिक्षकों और सहायकों की चयन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे समय पर और पूरी तैयारी के साथ वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित हों, ताकि वे इस ऐतिहासिक खेल आयोजन का हिस्सा बन सकें।