बालिका वर्ग में उत्तराखंड और बालक वर्ग में मध्य प्रदेश बना जूनियर पिट्टू चैंपियन
द्वितीय नेशनल जूनियर (बालक-बालिका) पिट्टू चैंपियनशिप का समापन
-बालिका वर्ग में झारखंड और बालक वर्ग में ओडिशा को मिला तीसरा स्थान
देहरादून। उत्तराखंड पिट्टू एसोसिएशन की ओर से आयोजित द्वितीय नेशनल जूनियर (बालक-बालिका) पिट्टू चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने बालिका और मध्य प्रदेश ने बालक वर्ग में खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में झारखंड और बालक वर्ग में ओडिशा को तीसरा स्थान मिला।
कंचनजंगा हॉल, रजत जयंती खेल परिसर, रायपुर में चल रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। बालिका वर्ग में उत्तराखंड ने छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया फाइनल संघर्षपूर्ण रहा। इसमें उत्तराखंड की बालिकाओं ने शानदार खेलते हुए छत्तीसगढ़ को 67-44 से हराकर पहले बार नेशनल पिट्टू चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। उत्तराखंड की सोनाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 95-67 हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। बालक वर्ग के फाइनल में मध्य प्रदेश ने हरियाणा की चुनौती को 83-78 से तोड़कर खिताब अपने नाम किया। मध्य प्रदेश के शौर्य को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में ओडिशा ने उत्तराखंड को 83-72 से हराकर तीसरे स्थान कब्जाया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि चेयरमैन, राज्य अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग मुकेश कुमार ने विजेता-उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव नवीन गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिनारायण यादव, सूरज केरे निदेशक गुलाब सिंह चौहान, तकनीकी निदेशक कृष्ण गोपाल मिश्रा, कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन ईश्वर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष हरीश चौबे, उत्तराखंड पिट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी पांडे, सचिव अश्वनी भट्ट, कोषाध्यक्ष मनोज कापड़ी, उपाध्यक्ष मनिंदर लडोला, ट्रेडिशनल गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कोठियाल, संयुक्त सचिव गौरव गुलेरी, सतीश कंडारी, बालिका वर्ग के टीम के कोच शशांक उनियाल, बालक वर्ग की टीम के कोच विनोद पंवार, जितेंद्र लिंगवाल, रितिक भट्ट आदि मौजूद रहे।
———————