उत्तराखंड बोर्ड :12वीं की परीक्षाएं भी हुई रद्द
देहरादून। सीबीएसई और आईसीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में उक्त निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड की तर्ज पर ही उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को रद्द किया गया है। छात्रों को उसी के अनुसार प्रमोशन भी दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि छात्र हितों को व शिक्षक हित को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है एक जून को पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय किया गया था। इसके बाद आइएससी की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। कई राज्यों मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय किया था। हाईस्कूल की परीक्षा रद्द करने का फैसला पूर्व में ही लिया जा चुका था।
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। कोरोना को देखते हुए तय किया गया था कि 12वीं की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह अथवा जुलाई के प्रथम वीक से शुरू की जा सकती हैं। राज्य में वर्तमान में 1385 परीक्षा केंद्र है, जिन्हें बढ़ाकर 1500 किया जा सकता है। वहीं क्यूआर सीट पर भी इस बार 12वीं का एग्जाम करवाया जा सकता है। इसे लेकर तैयारी की जा रही थी। अब बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में आज हुई बैठक में निर्णय ले लिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि यदि कोई छात्र परीक्षा देना चाहते हैं, वो जब सीबीएसई बोर्ड का जो फैसला आएगा, उसी तर्ज पर हम भी परीक्षा करा सकते हैं। हमने छात्रों के हित में फैसला लिया है। किसी भी छात्र को फेल नहीं होने दिया जाएगा।
——————————————————–