खेल

यूपीईएस ने जीता शहीद मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

देहरादून। लांस नायक प्रदीप रावत की स्मृति में आयोजित सातवें शहीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीईएस ने यूपीसीएल को 5५ रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट से प्राप्त दो लाख 5१ हजार रूपये का चैक बहादुर सैनिक के परिजनों को सौंपा।
यूपीईएस ग्राउंड में भारतीय सश बल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार को आर्थिक सहायता करने के लिए वार्षिक शहीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें संस्करण का समापन सोमवार को हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूपीईएस और यूपीसीएल के टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी कर यूपीईएस ने निर्धारित आेवर में 19० रन बनाए। 19१ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपीसीएल की टीम 136 रन ही बना पाई। यूपीईएस ने 5५ रनों से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया। टूर्नामेंट में 56१ रन बनाने वाले यूपीईएस के मोहित मियान को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और 17 विकेट लेने वाले यूपीसीएल के किरण सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षा व खेल मंत्री अरविंद पांडेय, विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल राजेंद्र सिंह ठाकुर ने टूर्नामेंट से प्राप्त दो लाख 5१ हजार रूपये का चैक बहादुर सैनिक के परिवार को प्रदान किया। मुख्य अतिथि अरविंद पांडेय ने लांस नायक प्रदीप रावत को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। इस मौके पर शहीदों के परिजनों को सहयोग देने के लिए प्रोजेक्ट नमन भी लांच किया गया।
यूपीईएस के वाइस चांसलर डा. सुनील राय ने कहा कि लांस नायक प्रदीप रावत ने 28 साल की छोटी उम्र में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *