जीआईसी भरपूर के छात्र-छात्राओं को एसएसपी ने किया पुरस्कृत
देहरादून। देवप्रयाग थाने में पुलिस और जनता के बीच आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने जीआईसी चमराड़ा देवी भरपूर के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। गुरुवार को थाना देवप्रयाग में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने एसएसपी के समक्ष क्षेत्र की कई समस्याएं रखी। जिसका एसएसपी ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ग्राम सभा पुंडोरी के प्रधान राधेश्याम कुकरेती की पुत्री सुहानी कुकरेती एवं जीआईसी चमराड़ा देवी भरपूर के अन्य छात्र-छात्राओं को एसएसपी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने कोरोना काल में क्षेत्र में सकारात्मक कार्य करने पर जनप्रतिनिधियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पुलिस कर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-