उमा ने शिशु शिक्षा निकेतन की बालिकाओं के बीच मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
देहरादून। उत्तरांचल महिला एसोसिएशन (उमा) ने नेहरू ग्राम स्थित शिशु शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल की बालिकाओं के बीच राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर जहां बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं उमा द्वारा स्कूल की बालिकाओं को पाठ्य सामग्री देकर व सैश पहनाकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर उमा अध्यक्ष साधना शर्मा ने बालिकाओं से पूछा कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हो तो किसी ने डाक्टर, इंजीनियर तो किसी ने आईएएस, आईंपीएस व किसी ने सीए व वैज्ञानिक बनने की इच्छा व्यक्त की सिर्फ एक बच्ची ने नेता बनने की इच्छा जताई। उमा अध्यक्ष ने कहा बालिकाओं के लिए अवसरों की कमी नहीं है सिर्फ इच्छाशक्ति व मेहनत लगन की आवश्यकता है।
सम्मानित होने वालों में सुनाक्षी, मिनाक्षी,गुंजा, मनतशा ,अर्शिफा, नमृता,राबिका,सेवी, शिवानी, रितिका रहीं।
इस अवसर पर स्कूल की संस्थापिका सुमित्रा डबराल , प्रधानाध्यापिका कल्पना जोशी, सहायक अध्यापिका रचना पंचपाल, कुसुम नैथानी, विजय जुगराज, आशा जुआल, मोहित जोशी ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में अर्चना शर्मा, नमृता सिंह, मेनका बहल, लवली पुरोहित, विभा आचार्य, साधना सिंघल आदि मौजूद रहे।
————————-