देहरादून

यूकेडी ने स्व. उनियाल के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि

देहरादून । उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता व राज्य आंदोलनकारी स्व. वेद उनियाल की 69वीं जयंती पर मंगलवार को यूकेडी कार्यालय में संगोष्ठी आयोजित की गई। ‘समृद्ध उत्तराखंड मेरा स्वपन’ विषय पर आयोजित गोष्ठी में शामिल हुए दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआें ने स्व. उनियाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी ने स्व. वेद उनियाल की पत्नी महेन्द्र कौर उनियाल को शॉल आेढ़ाकर सम्मानित किया।
उन्होंने स्व. उनियाल को याद करते हुए कहा कि वह राज्य के जनसरोकारों की सोच के व्यक्ति थे। पहाड़ परख नीति कैसे बने हमेशा वह इसके समर्थक रहे। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि स्व. वेद उनियाल सभी राज्य आंदोलनकारियों को साथ मिलकर आगे बढऩे को कहते थे। वह पहाड़वाद के सबसे बड़े समर्थक रहे हैं। राज्य आंदोलनकारी जयदीप सकलानी ने कहा कि युवाआें व महिलाआें के अधिकारों के लिए वह हमेशा सजग रहते थे। पूर्व आईएएस अधिकारी एसएस पांगती ने कहा कि स्व. वेद उनियाल पहाड़ से होने वाले पलायन को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे। उनका पूरा जीवन समाज व आंदोलनों के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम के संयोजक सुनील ध्यानी ने कहा कि स्व. उनियाल अपने आप में एक संस्थान व ज्ञान के भंडार थे। लताफत हुसैन, हरीश पाठक, बहादुर सिंह रावत, प्रताप कुंवर, अशोक नेगी, विजेन्द्र रावत, अनिल डोभाल, राजेन्द्र बिष्ट, बृजमोहन सजवाण, प्रमिला रावत, शकुंतला रावत आदि ने भी गोष्ठी में अपने विचार रखे।
————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *