उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिले सरकार से पेंशन
देहरादून। पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी, उत्तराखंड लाइफ टाइम अचीवमेंट वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार अरुण कुमार सूद ने सरकार से मांग की है कि राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सरकार से पेंशन मिलनी चाहिए। देश के प्रत्येक राज्य में पूर्व एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को राज्य द्वारा पेंशन दी जाती है जिससे खिलाड़ियों का जीवन सुचारु रुप से चल सके।श्री सूद ने कहा कि राज्य के सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निवेदन किया है कि पेंशन का आदेश करने की कृपा करें।
हम सभी राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री हमारी इस आग्रह पर जरूर गौर करेंगे।