खेल

सैयद मुश्ताक अली ट्राफी : उत्तराखंड की लगातार दूसरी हार

गुजरात ने उत्तराखंड को 7३ रनों से दी शिकस्त
देहरादून। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में उत्तराखंड टीम को लगातार दूसरा मैच में भी हार का सामना करना पडा। दूसरे मैच में उत्तराखंड का गुजरात से हुए मुकाबले में गुजरात ने उत्तराखंड को 7३ रनों से परााजित किया।
मंगलवार को बडोदरा के मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड में उत्तराखंड और गुजरात के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर उत्तराखंड ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने निर्धारित 2 आेवर में पांच विकेट गंवाकर 17२ रन बनाए। टीम में पीके पांचाल ने 46, रिपल पटेल ने नाबाद 4१, चिराग गांधी ने नाबाद 38 व उर्विल पटेल ने 18 रन का योगदान दिया। उत्तराखंड के लिए इकबाल अब्दुल्ला और दीक्षांशु नेगी ने दो—दो विकेट झटके। जवाब में खेलने उतरी उत्तराखंड ने अच्छी शुरुआत करते हुए जय बिस्टा (26) और करनवीर कौशल (25) बनाए। मैच के 5.4 आेवर में करनवीर कौशल 25 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद पियूष जोाश्ी 6.2 आेवर में बिना खाता खोले चलते बने। कप्तान इकबाल अब्दुल्ला भी तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उत्तराखंड के विकेट गिरने लगे। 10.2 आेवर में जय बिस्टा भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा सौरव रावत ने 5, दीक्षांशु नेगी ने 16, कुनाल चंदेल 9, हिमांशु बिष्ट 6 रन बनाए। उत्तराखंड निर्धारित 2 आेवर में आठ विकेट खोकर 9९ रन पर सिमट गयी। गुजरात की आेर से पीयूष चावला ने तीन, ए नगवसवाला ने दो, अक्षर पटेल, आरबी कलारिया, सीटी गाजा ने एक-एक विकेट झटके।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *