पेयजल निगम और स्कूल एजुकेशन में खिताबी भिडंत
नवम अंतर विभागीय टी—20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले
देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित नवम अंतर विभागीय टी—20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पेयजल निगम और स्कूल एजुकेशन ने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों के बीच बुधवार को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में चल रही टी—20 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल स्पोट्र्स एजुकेशन इलेवन और पेयजल निगम के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्पोट्र्स एजुकेशन इलेवन की टीम 19 ओवर में 76 रन पर ढेर हो गयी। टीम में नवीन बिष्ट ने 24, बृजेंद्र ने 12 व आशीष ने आठ रन का सर्वाधिक योगदान दिया। पेयजल निगम के लिए राजेंद्र ओली व आयुष शर्मा ने तीन—तीन और अनिल वर्मा ने दो विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी पेयजल निगम की टीम ने 6.5 आेवर में दो विकेट के खोकर लक्ष्य हासिल कर आठ विकेट से मैच जीत लिया। राजेंद्र आेली ने 41, अमन नेगी ने 30 व अनिल शर्मा ने 5 रन बनाए। स्पोट्र्स एजुकेशन के लिए सुरेंद्र भंडारी व मनीष कोठियाल ने एक-एक विकेट लिया। राजेंद्र आेली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा सेमीफाइनल स्कूल एजुकेशन और डीजी हेल्थ के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए स्कूल एजुकेशन की टीम ने निर्धारित 20 आेवर में नौ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। टीम में अभिलाष ने 34, कुलदीप ने 31 व अशोक गंगोला ने 21 रन बनाए। डीजी हेल्थ के लिए अमृत पोखरियाल ने तीन, अखिलेश राण ने दो विकेट झटके। 154 रन का पीछा करने उतरी डीजी हेल्थ की टीम 18.5 आेवर में 128 रन पर ढेर हो गयी। इस प्रकार स्कूल एजुकेशन ने 25 रनों से मैच जीत लिया। सचिन रमोला ने 30, विकास रावत व अखिलेश राणा ने 18—18 रन बनाए। स्कूल एजुकेशन के लिए प्रभात पुंडीर व राजीव गौर ने तीन—तीन व हकीमुद्दीन ने दो विकेट चटकाए। प्रभात पुंडीर मैन ऑफ द मैच चुने गए। मीडिया प्रभारी अनुज शेखर ने बताया कि बुधवार को पेयजल निगम और स्कूल एजुकेशन के बीच फाइनल मुकाबला साढे नौ बजे से खेला जाएगा।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—