पुलिस विभाग में फेरबदल : दस आईपीएस अधिकारी ट्रांसफर, यहाँ देखें सूची
तीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया आंशिक बदलाव
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने दस आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण करने के साथ ही तीन आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में आंशिक परिवर्तन किया है। शासन स्तर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक दूरसंचार, निदेशक सतर्कता और निदेशक हिल्ट्रान,आईटीडीए का प्रभार देख रहे अमित कुमार सिन्हा को पी एंड एम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम देख रहे वी मुरुगेशन को साईबर अपराध एवं एसटीएफ (अपराध एवं कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी और पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, सुरक्षा, साइबर अपराध एवं एसटीएफ (अपराध एवं काननू व्यवस्था), महानिरीक्षक कारागार एपी अंशुमान को निदेशक अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा स्थानांतरित होने वाले आईपीएस अधिकारियों में एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा को एसएसपी कार्मिक, पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियर्दनी को पिथौरागढ़ से एसएसपी नैनीताल, सुखवीर सिंह को सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रामचंद्र राजगुरु पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी को सेनानयक 46वीं पीएसी, प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी अल्मोड़ा को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी, आयुष अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक यातयात हरिद्वार से पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, पंकज भट्ट पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा बनाया गया है।
इसके साथ ही मणिकांत मिश्र पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नैनीताल को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर और नवनीत सिंह पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को सेनानायक एसडीआरएफ स्थानांतरित किया गया है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—