वेब सीरीज में नजर आएंगे अभिनेता नरेश वोहरा
देहरादून। टी—सीरीज की एलबम में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले दून के अभिनेता नरेश वोहरा अब एकता कपूर की वेब सीरीज ‘अपहरण टू’ में एक अहम भूमिका में नजर आएंगें। इसमें उन्होंने डाक्टर का किरदार अदा किया है। इससे पहले वह फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. मुरली मनोहर जोशी की भूमिका निभा चुके हैं। बीते माह उन्होंने टी—सीरीज और गायक जुबीन नौटियाल की एलबम मैं बालक तू माता में भी अहम भूमिका में थे। हाल ही में उन्होंने एकता कपूर की वेब सीरीज ‘अपहरण—2’ में डाक्टर का किरदार निभाया है। इसके अलावा अमेजोन प्राइम की एक वेब सीरीज बेस्ट सेलर शी रोट की शूटिंग भी दून की वादियों में पूरी की। अभिनेता नरेश वोहरा ने बताया कि वह ‘तडप’, ‘बंूदी रायता’, ‘चक्रव्यूह’, ‘जो जो यूनियर’ और अपने निर्देशन में बनी ‘सुबह फिर आएगी’ फिल्में जल्द ही आने वाली है।
—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-