टेबल टेनिस में तमिलनाडू और पश्चिम बंगाल रहे चैंपियन
देहरादून। उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल की ओर से आयोजित 38वीं अखिल भारतीय डाक टेबिल-टेनिस प्रतियोगिता के महिला टीम में तमिलनाडू और पुरूष वर्ग में पश्चिम बंगाल चैंपियन रहा। वहीं, पुरूष एकल में आकाश नाथ और महिला वर्ग में नूरबाशा शैलू ने स्वर्ण पदक जीता।
परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम में चल रही टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन, पुरूष एकल स्पर्धा में, पश्चिम बंगाल के आकाश नाथ ने अपने ही राज्य के प्रीतम बोस को हराकर स्वर्ण पदक जीता। महिला एकल स्पर्धा में आंध्र प्रदेश की नूरबाशा शैलू ने तमिलनाडु की अभिनया रमेश को हराकर स्वर्ण पदक जीता। पुरूष युगल स्पर्धा में, पश्चिम बंगाल ने असम को हराकर, स्वर्ण पदक जीता तथा महिला युगल स्पर्धा में, पश्चिम बंगाल ने तमिलनाडु को हराया। मिश्रित युगल स्पर्धा में, पश्चिम बंगाल ने आंध्र प्रदेश को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वरिष्ठ एकल स्पर्धा में तेलंगाना के जी0 रमेश कुमार ने हिमाचल प्रदेश के अल्केश सैनी को हराकर, स्वर्ण पदक जीता। महिला टीम चैंपियनशिप का खिताब तमिलनाडु और पुरूष टीम चैंपियनशिप का खिताब पश्चिम बंगाल ने जीता। उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल के नरेन्द्र सिंह ने वरिष्ठ एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर, उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल का गौरव बढ़ाया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथिं डाक विभाग के सचिव, विनीत पाण्डे ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड परिमण्डल, अमिताभ खर्कवाल, अनसूया प्रसाद चमोला, निदेशक डाक सेवाएं, उत्तराखण्ड परिमण्ल आदि मौजूद थे।
———————