10 दिसंबर को होगी आइएमए में पासिंग आउट परेड
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड 10 दिसंबर को होगी। इस दौरान देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। अकादमी प्रबंधन परेड की तैयारियों में जुटा हुआ है। पासिंग आउट परेड से पूर्व अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पासिंग आउट परेड की रिहर्सल शुरू हो गयी है। आइएमए अधिकारियों के अनुसार दो दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी। सात दिसंबर को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी। जिसमें सैन्य प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट को पुरस्कृत किया जाएगा। आठ दिसंबर की सुबह कमांडेंट परेड होगी, जबकि मुख्य पासिंग आउट परेड से एक दिन पहले नौ दिसंबर को अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले शो आयोजित किया जाएगा। 10 दिसंबर को होेने वाली पासिंग आउट परेड में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के अतिथि व कैडेट के परिजन शामिल होंगे।
————————