उत्तराखंड में कोरोना से रिकार्ड 49 मौत, 4३39 नए केस
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की विकराल होता जा रहा है। प्रदेश में एक दिन में संक्रमण के रिकार्ड नये मामले मिलने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों का भी नया रिकार्ड बन गया है। शुक्रवार को संक्रमण के 4३39 नए मामले मिले हैं। वहीं, रिकार्ड 49 संक्रमित मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में संक्रमित मरीजों से सरकार व स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख 4२ हजार 349 तक पहुंच गया है। संक्रमितों में से एक लाख 7४ हजार 45० लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र 29 हजार 9४९ तक पहुंच गए हैं। शुक्रवार को देहरादून और हरिद्वार में कोरोना विस्फोट हुआ है। देहरादून में 16०५, हरिद्वार में 1१15, ऊधमसिंहनगर में 3३2, नैनीताल में 3१७ व पौड़ी में 24३, चंपावत में 18७, चमोली में 18४, अल्मोडा में 13१ संक्रमित मिले।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-