विविध

सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

देहरादून। नई दिल्ली स्थित इंडियन हैबिटेट सेंटर में भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी को मैरीलैंड स्टेट विश्वविद्यालय अमेरिका द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। विदित है कि डॉक्टर सुनीता विद्यार्थी पूर्व में राज्य के एकमात्र महिला इंजीनियरिंग कॉलेज उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत रही हैं और आपको 15 वर्ष से अधिक समय का इंजीनियरिंग छात्रों को अध्यापन कार्य अनुभव रहा है। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में डॉक्टर विद्यार्थी ने हेड एग्जामिनर, सब्जेक्ट एक्सपर्ट फ्लाइंग स्क्वायड, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर, अनुशासन कमेटी, समाज कल्याण स्कॉलरशिप कमेटी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर निर्वहन किया है। आईआईटी कानपुर विश्वविद्यालय में उत्तराखंड एनपीटीईएल ब्रांड एंबेस्डर, स्पोकन -ट्यूटोरियल कोऑर्डिनेटर, नोडल ऑफिसर फॉर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट, सोलर एनर्जी कंजर्वेशन, वॉटर कंजर्वेशन, वाटर मैनेजमेंट और हाइब्रिड एनर्जी अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में डॉक्टर सुनीता विद्यार्थी के नैशनल तथा इंटरनेशनल शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं
IISc बेंगलुरु में स्टेम लैब में नॉर्थ इंडिया से रिजनल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में कार्य कर रही है।वर्तमान में डॉक्टर विद्यार्थी भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता है तेजतर्रार वक्ता के रूप में अपनी पार्टी के हर मुद्दे पर मुखरता से बात रखती है।

——————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *