सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए प्रदेश की टीम चयनित
देहरादून। 72वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन कर लिया है। टीम की कमान ओएनजीसी के उदय भान सिंह रावत को सौंपी गई है।
उदयपुर राजस्थान में 27 नवम्बर से चार दिसम्बर तक सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होना है। ईस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद उत्तराखंड की टीम ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल ने बताया कि परेड ग्राउंड व ओएनजीसी में 21 दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प के बाद टीम चयनित की गई है। टीम को एसोसिएशन की तरफ से किट प्रदान की गई है। बताया कि टीम के हेड कोच दिनेश कुमार, असिस्टेंट कोच विशेष भृगुवंशी होंगे, जबकि राजकुमार दुबे को मैनेजर की जिम्मेदारी दी गई है।
ये है टीम
अर्जुन सिंह, विनय डबास, अभिषेक राज, रियाजुद्दीन, उदय भान सिंह रावत (ओएनजीसी), अमनदीप सिंह, सोनू, मनोज (बीईजी रुड़की), प्रशांत रावत, केशर सिंह, चंदन बोरा (कुमाऊं), मयंक (हरिद्वार), विशाल त्यागी (देहरादून)।
—————–