देहरादून। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सपा उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश गौड़ ने उत्तराखंड राज्य में हो रही पहाड़ व मैदान की राजनीति पर चिंता वयक्त की। कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए समाजवादी पार्टी के द्वारा गठित कौशिक समिति व बड़थ्वाल समिति के सुझावों पर अमल ना करने की वजह से आज यह स्थिति उत्पन्न हो रही हैं। कौशिक समिति व बड़थ्वाल समिति का जो ड्राफ्ट उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए था वही उत्तराखंड राज्य की मूल अवधारणा थी।उत्तराखंड में समय- समय पर सत्ता में काबिज दलों(भाजपा व कांग्रेस)दोनों समिति की रिपोर्ट की अनदेखी की गयी।जबकि उत्तराखंड के आर्थिक स्रोत क्या होगे,बेरोजगारी कैसे दूर होगीं,पलायन कैसे रूकेगा,इनको सभी विषयों पर उत्तराखंड के बुद्धिजीवियों,अर्थशास्त्री एवं सामाजिक विशेषज्ञों की राय पर ही कौशिक समिति की रिपोर्ट तैयार हुई थी, जो कि उत्तराखंड के सामाजिक सरोकार को पूर्णरूप से ध्यान में रखकर तैयार की गयी थीं।