गौ माता की हत्या पर समाजसेवी मनजीत ने जताया आक्रोश
देहरादून। देहरादून तेलपुर चौक पर हुई गोमाता की हत्या पर समाजसेवी मनजीत कुमार ने गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने एक बयान में कहा कि यह घटना समाज के लिए अत्यंत शर्मनाक है। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने इस मामले पर सख्त कदम नहीं उठाया तो वह हिंदूवादी संगठनों के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि गौमाता हमारी संस्कृति और धर्म का प्रतीक है और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से न्याय की मांग रहे है।
———————-