एसजीआरआरयू की बालिकाओं ने जीता रजत
देहरादून। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ड्राप रोबॉल चैंपियनशिप में एसजीआरआर यूनिवर्सिटी की बालिकाओं ने सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया। एलएन सीटी यूनिवर्सिटी भोपाल में छह से नौ अप्रैल तक ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ड्राप रोबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें 38 टीमों ने भाग लिया। एसजीआरआर यूनिवर्सिटी की बालिकाओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वाराणसी से 11-10, 10-11, 10-11 से एक अंक से चूककर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता के डायरेक्टर ईश्वर सिंह आर्या, टेक्निकल डायरेक्टर मृत्युंजय शर्मा ने सिल्वर मेडल प्रदान किया। टीम में अंजली यादव, कृतिका, अंजली चौहान, प्राची जमलोकी, आकांक्षा, दिया रावत, सुहानी रावत, ईशा नेगी, सुभदीप कौर, मानसी, शिवानी, प्रिया व कोच नीता शामिल थे। पदक जीतने पर महंत देवेंद्र दास ने बच्चों को बधाई दी। वाईस चांसलर डा. कुमुद सकलानी, रजिस्ट्रार डा. लोकेश गंभीर ने बच्चों और स्पोर्ट्स ऑफिसर एसपी जोशी को बधाई दी।
———————