उत्तराखंड

कोरोना से सात की मौत, 1334 नए मामले, सचिवालय भी कोरोना संक्रमण की चपेट में

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हुई बेकाबू, मरीजों की मृत्यु दर भी बढ़ी
देहरादून में 554, हरिद्वार में 408 व नैनीताल में 114 लोग संक्रमित
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। सोमवार को भी यहां पर संक्रमण के 1334 नए मामले मिले और सात मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख 10 हजार 146 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से 98492 (89.42 फीसद) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 7846 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1767 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी सात संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में तीन—तीन तथा मैक्स अस्पताल में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है।
इधर, विभिन्न जिलों से आज 605 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अलग—अलग लैबों से 36 हजार 432 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 35098 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 1334 की पॉजीटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे अधिक 554 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में भी 408 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 114, ऊधमसिंहनगर में 89, पौड़ी में 70, टिहरी में 56, रुद्रप्रयाग में नौ, अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत व उत्तरकाशी में सात—सात और बागेश्वर व पिथौरागढ़ में तीन—तीन लोग संक्रमित मिले हैं।
-—-—-—-—
सोमवार कोई अधिकारियों की जांच रिपोर्ट मिली पॉजीटिव
देहरादून। कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह कि शैक्षणिक संस्थानों व सरकारी प्रतिष्ठानों में भी संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा, आेएनजीसी, आयकर विभाग, दून स्कूल, वेल्हम गल्र्स स्कूल व आईआईटी रुडक़ी के बाद अब सचिवालय भी कोरोना संक्रमण की चपेट में है। सोमवार को सचिवालय में कई अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित मिलने की खबर है। बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव मनीष पंवार, प्रमुख सचिव उ”ा शिक्षा आनंद वर्धन, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव एसएस वल्दिया की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हालांकि सभी अधिकारियों का स्वास्थ्य ठीक है और चिकित्सकों की सलाह पर आइसोलेट हो गए हैं। अधिकारियों के संपर्क में आए स्टाफ के सैंपलों की भी जांच की जा रही है। एक साथ कई अधिकारियों के कोरोना संक्रमित मिलने से सचिवालय में हडक़ंप मच गया है। एेसे में सचिवालय प्रशासन कोई नया कदम उठा सकता है। सचिवालय में बाहरी लोगों का प्रवेश भी प्रतिबंध हो सकता है।
——————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *