सैंपलों की जांच रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा
खाद्य सुरक्षा विभाग संबंधित प्रतिष्ठानों व कंपनी को भेजेगा नोटिस
देहरादून । कई ब्रांडेड कंपनियों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पाद खासकर खाद्य पदार्थ भी खाने योग्य नहीं हैं। इसका खुलासा रुद्रपुर स्थित लैब से प्राप्त खाद्य पदार्थों के सैंपलों की जांच रिपोर्ट से हुआ है। जांच के लिए भेजे गए 19 सैंपलों में से आठ सैंपलों की जांच सब—स्टैंडर्ड मिली है। यानी ये खाद्य पदार्थ मानकों पर खरा नहीं उतरे। जिन सैंपलों की जांच रिपोर्ट सब—स्टैंडर्ड मिली है उनमें मावा, पनीर, धनिया पावडर व शहद का एक-एक सैंपल तथा पान मसाला के तीन सैंपल शामिल हैं।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीसी कंडवाल ने बताया कि विभाग की टीमों ने बीती अक्टूबर और इसके बाद फरवरी व मार्च में चलाए गए अभियान के दौरान इन खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे। प्रयोगशाला जांच में सब—स्टैंडर्ड मिल खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों व कंपनियों को खाद्य सुरक्षा विभाग नोटिस भेजकर कानूनी कार्यवाही करेगा। इधर, होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान जारी है। विभागीय टीमों ने आज भी अलग—अलग जगह अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के 44 सैंपल एकत्र किए। इनमें मिठाई, नमकीन, खाद्य तेल, चिप्स, बैकरी प्रोडक्ट, दूध आदि शामिल है। इन्हें भी जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
——————————