मनोरंजन

 रैपर्स बाली और फोट्टी सेवन ने किया दून में लाइव शो 

देहरादून। वेलेंटाइन डे के अवसर पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध रैपर्स बाली और फोट्टी सेवन ने रविवार को देहरादून के बियरटेल्स में लाइव प्रदर्शन किया। उन्होंने शो के दौरान अपने गीतों के साथसाथ कई बॉलीवुड हिपहॉप गीतों के कवर भी गाये। अपने सुपर हिट गानेहॉट लांडेके लिए जाने जाते बाली और फोट्टी सेवन के लिए हाल ही में आयोजित रेप बैटल के विजेता फैटी जे द्वारा शो ओपन किया गया। देहरादून में बाली और फोट्टी सेवन ने कहा कि हम देहरादून में पहली बार लाइव शो करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह शहर धीरे धीरे हिपहॉप संस्कृति का केंद्र बनता जा रहा है और यहां लाइव प्रस्तुति देना हमारे लिए एक बेहद अनूठा अनुभव रहा।

प्रसिद्ध रैपर्स के प्रशंसकों में से एक ऋषभ ने कहा कि मुझे हमारे शहर में बाली और फोट्टी सेवन के लाइव शो का बेसब्री से इंतजार था। मैंने और मेरे मित्रों ने दोनों प्रसिद्ध रैपर्स द्वारा पावरपैक प्रस्तुति का खूब लुफ्त उठाया।

सचिन बाली, उर्फ़बाली‘, दिल्ली स्थित एक रैपर, गीतकार और संगीतकार हैं। उनके कुछ लोकप्रिय ट्रैक मेंमाई लव‘, ‘एमपी3′ औरगुच्ची गैंगका रीमिक्स शामिल हैं। अंकित गुदवानी, जिनको उनके स्टेज नामफोट्टी सेवनसे जाना जाता है, भारत के एक प्रसिद्ध रैपर हैं जो अपने अनोखे अंदाज में रैपिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने लोकप्रिय ट्रैकबोहत तेज फ़ीचरिंग बादशाह‘, ‘पागल है क्या‘, ‘चल निकलऔरगूडाके माध्यम से हिपहॉप में लोकप्रियता हासिल की है। इस अवसर पर प्रबंधन निदेशक विवेक कृष्णा, आरजे गौरव, शहर के कई आकांशी रप्पेर्स संगीत प्रेमी शो में मौजूद रहे।

——————————————————

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *