उत्तराखंड

चमोली आपदा: रैणी व तपोवन क्षेत्र से मिले 13 शव, मृतकों की संख्या 51

देहरादून। चमोली में बीते रविवार(सात फरवरी) को आई आपदा रैणी और तपोवन क्षेत्र से रात आठ बजे तक 13 शव मिल चुके हैं। अब तक कुल 51 शव बरामद हुए हैं। आपदा के बाद से अब तक 153 लोग लापता हैं। वहीं, सुरंग में फंसे 29 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें रेस्क्यू अभियान जारी हैं।

ऋषिगंगा की जलप्रलय के बाद लापता हुए 206 लोगों में से रविवार तक 51 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 153 लोग अभी भी लापता हैं। रविवार को तपोवन सुरंग से छह और रैणी गांव में ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल में  मलबे से सात शव मिले। प्रशासन की ओर से 11 शवों की शिनाख्त कर ली गई है, जबकि देर शाम सुरंग और रैणी गांव से बरामद एक-एक शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। इन शवों को शवगृह में रखा गया है। शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। सुरंग और रैणी में शाम तक मिले 13 शवों की शिनाख्त हो चुकी है। जिसमें चार उत्तराखंड, दो गोरखपुर, एक जम्मू-कश्मीर, एक फरीदाबाद , एक रामपुर, एक हिमाचल और एक पंजाब से था। रुद्रप्रयाग और देर शाम मिले एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। रैणी गांव में देर शाम एक और शव मिला

जिला प्रशासन के अनुसार, रैणी गांव से रेस्क्यू अभियान के दौरान देर शाम एक और शव मिला। शाम तक सुरंग से पांच और रैणी गांव से सात शव मिले हैं। वहीं, एक शव (मानव अंग) रुद्रप्रयाग में अलकनंदा किनारे मिला है। अब कुल शवों की संख्या 51 हो गई है।

मृतकों की सूची

आलम सिंह पुत्र सुंदर सिंह, निवासी टिहरी गढवाल 

अनिल पुत्र भगत सिंह, निवासी कालसी, देहरादून 

जीतेंद्र कुमार पुत्र देशराज, निवासी जम्मू कश्मीर

शेषनाथ पुत्र जयराम, निवासी फरीदाबाद  

जितेंद्र धनाई पुत्र मतवार सिंह, निवासी टिहरी गढवाल 

सूरज ठाकुर पुत्र श्रीनिवास, रामपुर कुशीनगर

जुगल किशोर पुत्र राम कुमार, निवासी पंजाब 

राकेश कपूर पुत्र रोहन राम, निवासी हिमाचल प्रदेश

हरपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह, निवासी चमोली 

वेद प्रकाश पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी गोरखपुर

धनुर्धारी पुत्र राम ललित सिंह, निवासी गोरखपुर

————————————

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *