रणवीर सिंह चौहान नए सूचना महानिदेशक
देहरादून। प्रदेश सरकार का नेतृत्व बदलने के साथ ही सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में बदलाव किया गया है। आईएएस व अपर सचिव डॉ. रणवीर सिंह चौहान को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के अपर सचिव और महानिदेशक बनाया गया है। डॉ. चौहान के पास अपर सचिव परिवहन , भाषा, सचिव हिंदी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम तथा उपाध्यक्ष एमडीडीए का अतिरिक्त प्रभार है। लखनऊ में उच्च शिक्षा पाने वाले डॉ. रणवीर सिंह चौहान साहित्यिक रुझान के व्यक्ति हैं और बहुत अच्छे लेखक और गायक भी हैं। उन्होंने मिर्जा गालिब पर भी बहुत काम किया है। अब तक अपर सचिव डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट इस पद को संभाल रहे थे। अब डॉ. बिष्ट के पास अपर सचिव मुख्यमंत्री, राजस्व, खनन, निदेशक खाद्य प्रसंस्करण, निदेशक खनन विभाग बचे हैं।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—