परेड ग्राउंड रैली में पहुंचे राहुल गांधी, सैनिकों को किया सम्मानित
देहरादून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दून के परेड मैदान में आयोजित विजय सम्मान रैली में पहुंचे। वह हेलीकॉप्टर से परेड मैदान में उतरे। राहुल गांधी भी उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद शुरू करने जा रहे हैं। आज 1971 के बांग्लादेश युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की निर्णायक जीत की 50वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर आज होने वाली राहुल की रैली को बीती चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के जवाब के तौर पर पेश किया जा रहा है। मंच पर पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वर्ष 71 की लड़ाई के सैनिकों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सैनिकों को शाल ओढ़ाकर और उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।